
Raipur : गांजा तस्करी करते 3 आरोपी गिरफ्तार, 15.75 किलो गांजा बरामद
रायपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘ऑपरेशन निश्चय’ के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना अभनपुर क्षेत्र के चण्डी मोड़ तिराहा के पास पुलिस ने आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा। उनके कब्जे से 15 किलो 750 ग्राम गांजा बरामद किया गया।

कार और मोबाइल सहित 13.25 लाख का माल जब्त
पुलिस ने आरोपियों के पास से तस्करी में उपयोग की जा रही स्विफ्ट डिजायर कार (सीजी 27 के 5068) और 3 मोबाइल फोन भी जब्त किए। जप्त किए गए गांजा और अन्य सामान की कुल कीमत लगभग 13,25,000 रुपये आंकी गई है।
गुप्त सूचना पर संयुक्त टीम की कार्रवाई
एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को 9 दिसंबर को सूचना मिली थी कि चारपहिया वाहन में कुछ लोग गांजा लेकर अभनपुर की तरफ आ रहे हैं। सूचना के बाद अभनपुर थाना और एसीसीयू की संयुक्त टीम ने नाकेबंदी की। मुखबिर द्वारा बताई गई कार को रोककर तलाशी लेने पर उसमें अलग-अलग पैकेटों में गांजा मिला।

गिरफ्तार आरोपी
1.भूषण चंदेल (28 वर्ष), निवासी आर्या नगर कोहका, दुर्ग
2.पवन मनहरे (39 वर्ष), निवासी कृष्णा नगर गणेश चौक, दुर्ग
3.जितेन्द्र दशरिया (20 वर्ष), निवासी ईदगाह चौक जुनवानी रोड, दुर्ग
तीनों के खिलाफ अपराध क्रमांक 453/2025, धारा 20(B) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
👉 हमारे WhatsApp channel से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇👇



