
Korba रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा टला: चलती ट्रेन के नीचे आने से युवती बची
हसदेव एक्सप्रेस में चढ़ने की कोशिश, रेलवे पुलिस और टीटी की सतर्कता से टली दुर्घटना
कोरबा। कोरबा रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल टल गया। हसदेव एक्सप्रेस में सवार होने की कोशिश कर रही एक युवती चलती ट्रेन के नीचे आने से बच गई। मौके पर मौजूद रेलवे पुलिस और टीटी की तत्परता ने उसकी जान बचा ली। घटना के बाद यात्रियों को चलती ट्रेन में चढ़ने से परहेज करने की सख्त हिदायत दी गई।
चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश, बड़ा हादसा टला
घटना सुबह करीब 6:35 बजे की है, जब कोरबा से रायपुर जाने वाली हसदेव एक्सप्रेस स्टेशन से रवाना हो रही थी। तभी दो सगी बहनें दौड़ते हुए प्लेटफॉर्म पर पहुंचीं। बड़ी बहन तो ट्रेन में चढ़ गई, लेकिन छोटी बहन जैसे ही चढ़ने का प्रयास करने लगी, उसका पैर फिसलने से वह ट्रेन के बेहद नजदीक आ गई।

रेलवे पुलिस और टीटी ने तुरंत बचाया
स्थिति को गंभीर होता देख मौके पर मौजूद रेलवे पुलिस और टीटी तुरंत हरकत में आए। उन्होंने युवती को ट्रेन से दूर खींचकर सुरक्षित किया। उनकी सतर्कता से एक संभावित बड़ी दुर्घटना टल गई।
यात्रियों को दी गई चेतावनी
घटना के बाद रेलवे पुलिस ने यात्रियों को चेतावनी दी कि चलती ट्रेन में चढ़ना अत्यंत जोखिमभरा है। ऐसे प्रयासों से हर साल कई हादसे होते हैं, जिन्हें रोकने के लिए यात्रियों को जागरूक रहना जरूरी है।
👉 हमारे WhatsApp channel से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VbALQC677qVNwdR5Le3V



