
रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ऑपरेशन निश्चय के तहत 5.87 किलो गांजा के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार
रायपुर। नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे “ऑपरेशन निश्चय” के तहत रायपुर पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा तथा एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर मादक पदार्थ तस्करी पर अंकुश लगाने की कार्यवाही लगातार जारी है।
गांजे के साथ 80,000 रुपए बरामद
शनिवार को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACCU) और थाना पंडरी की संयुक्त टीम को सूचना मिली कि आदर्श नगर गेट नंबर-1 के पास एक महिला बड़ी मात्रा में गांजा लेकर कहीं जाने की कोशिश में है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए टीम ने मौके पर पहुँचकर महिला को पकड़ा । पूछताछ में महिला ने अपना नाम खिरमणी घृतलहरे (निवासी सतनामी पारा, मोवा, रायपुर) बताया। तलाशी में उसके थैले से 5 किलो 870 ग्राम गांजा, जिसकी अनुमानित कीमत 80,000 रुपए, बरामद की गई।

आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने महिला आरोपी को गिरफ्तार कर थाना पंडरी में अपराध क्रमांक 328/25, धारा 20(B) NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक स्वराज त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पांडेय सहित ACCU और थाना पंडरी की संयुक्त टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
👉 हमारे WhatsApp channel से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VbALQC677qVNwdR5Le3V



