
बसंतपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: फर्जी जमीन सौदे में 6 लाख हड़पने वाला आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार
राजनांदगांव। थाना बसंतपुर पुलिस ने धोखाधड़ी के एक गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सईद खान (35 वर्ष) निवासी सहदेव नगर, राजनांदगांव को मात्र 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी खुद को प्रॉपर्टी डीलर बताकर दूसरों की भूमि अपना बताकर बेचने का झांसा देता था।
जमीन सौदे के लेकर 3 लाख की ठगी
प्राप्त जानकारी अनुसार प्रार्थी ने मकान निर्माण हेतु जमीन खरीदने की प्रक्रिया के दौरान आरोपी से संपर्क स्थापित किया। आरोपी सईद खान ने खुद के नाम से लखोली क्षेत्र में 5000 वर्गफुट जमीन होना बताकर 27.50 लाख रुपये में सौदा तय किया और 3 लाख रुपए अग्रिम के रूप में ले लिए। बाद में आरोपी ने रामनगर की 5000 वर्गफुट भूमि को भी अपना बताकर फिर से उसी राशि में सौदा तय कर पीड़ित से 3 लाख रुपये और वसूल लिए।

बाद में प्रार्थी को जानकारी मिली कि आरोपी द्वारा दिखाई गई दोनों जमीनें उसकी नहीं थीं, जिसके बाद उसने थाना बसंतपुर में शिकायत दर्ज कराई। मामले में अपराध क्रमांक 549/25, धारा 420 भादवि के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की गई।पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा सीएसपी वैशाली जैन व पुष्पेंद्र नायक के निर्देशन में गठित टीम ने निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में आरोपी के ठिकाने पर दबिश दी और उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म स्वीकार किया।
आरोपी को भेजा गया जेल
पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल वारंट जारी होने पर उसे जेल दाखिल कर दिया गया।इस कार्रवाई में निरीक्षक एमन साहू, सउनि गोवर्धन देशमुख, प्र.आर. दीपक जायसवाल, आरक्षक प्रवीण मेश्राम, आशीष मानिकपुरी, कुश बघेल एवं अतहर अली की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
👉 हमारे WhatsApp channel से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VbALQC677qVNwdR5Le3V



