
कोरबा डकैती कांड में 19 आरोपियों की गिरफ्तारी: परिजनों ने पुलिस पर लगाए रिश्वतखोरी का आरोप, जमकर मचाया बवाल
कोरबा। बालको थाना क्षेत्र के तराईदांड डकैती कांड में गिरफ्तार किए गए 19 आरोपियों को लेकर अस्पताल परिसर में सोमवार को जमकर हंगामा मचा। आरोपियों के परिजनों ने पुलिस पर रिश्वतखोरी, जबरन गिरफ्तारी और ज्यादती के गंभीर आरोप लगाए। पुलिस वाहन में आरोपियों को बैठाने के दौरान परिजन और पुलिसकर्मियों के बीच जोरदार झूमाझटकी हुई। महिला सुरक्षाकर्मियों ने मुश्किल से स्थिति को संभाला।

6 नवंबर को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को दिया था अंजाम
गौरतलब है कि 6 नवंबर को तराईदांड निवासी शत्रुघ्न दास के घर परिवार को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया था। पीड़ित परिवार ने 1.5 लाख रुपये नकद और जेवरात की लूट की शिकायत दर्ज कराई थी।
19 आरोपी को गिरफ्तार
डकैती की जांच में अब तक कोरबा, जांजगीर-चांपा और सक्ति जिले के कुल 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस बीच ग्रामीणों ने शत्रुघ्न दास की संपत्ति को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि डकेती कांड में नाम सामने आने के बाद मामला निलंबित आईएएस सौम्या चौरसिया से जुड़कर हाई प्रोफाइल हो गया है।

चौंकाने वाला खुलासा
पीड़ित परिवार की बेटी बबीता दास, निलंबित आईएएस सौम्या चौरसिया की क्लासमेट रह चुकी है। दोनों दुर्ग में साथ पढ़ते थे। कांग्रेस शासनकाल में जब सौम्या ज्वाइंट कलेक्टर और सीएम ऑफिस में उप सचिव थीं, तब बबीता कुछ समय उनके घर पर भी रहीं। कोयला घोटाले में सौम्या की गिरफ्तारी के बाद बबीता घर लौट आई और वहीं उसकी शादी हो गई।मामले में बढ़ते विवाद को देखते हुए पुलिस जल्द खुलासा करने का दावा कर रही है।
👉 हमारे WhatsApp channel से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VbALQC677qVNwdR5Le3V



