
तालाब में डूबने से 2 बच्चों की मौत, 2 को SDRF ने बचाया
बिलासपुर में दर्दनाक हादसे से फैली सनसनी
बिलासपुर। अवकाश के दिन लाल खदान क्षेत्र स्थित महमंद तालाब में नहाने पहुंचे चार छात्रों के साथ बड़ा हादसा हो गया। रविवार दोपहर चारों छात्र नहाते समय अचानक गहरे पानी में फंस गए, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। इस दुर्घटना में दो छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि SDRF टीम ने तत्परता दिखाते हुए दो छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

गहरे पानी में फंसने से बिगड़ा संतुलन
जानकारी के अनुसार, चारों छात्र 10वीं कक्षा में पढ़ते थे और अवकाश होने के कारण तालाब में नहाने पहुंचे थे। नहाने के दौरान वे अचानक गहरे हिस्से में चले गए। जब तक आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते, चारों पानी में डूबने लगे।
SDRF और पुलिस की त्वरित कार्रवाई
सूचना मिलने पर तोरवा थाना पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू टीम ने संघर्ष करते हुए दो छात्रों को जीवित बाहर निकाला। दोनों की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। वहीं, दो छात्रों के शव SDRF टीम ने तालाब से बरामद किए।
👉 हमारे WhatsApp channel से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VbALQC677qVNwdR5Le3V



