
अवैध शराब तस्करी: स्कूटी में 20 लीटर महुआ शराब ले जा रहा युवक गिरफ्तार
रायगढ़। थाना चक्रधरनगर पुलिस ने अवैध शराब के परिवहन और बिक्री की कोशिश में लगे एक युवक को गोवर्धनपुर पुलिया के पास दबोच लिया। यह कार्रवाई, 16 नवंबर 2025 को मुखबिर की सूचना के आधार पर की गई।
मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई
सूचना मिली थी कि जोगीडीपा निवासी जागेश्वर सारथी स्कूटी में अवैध महुआ शराब रखकर रेगड़ा क्षेत्र होते हुए गोवर्धनपुर की ओर जाने वाला है। प्रभारी थाना चक्रधरनगर उप निरीक्षक गेंदलाल साहू ने तुरंत टीम बनाकर संदिग्ध क्षेत्र में घेराबंदी की।

गोवर्धनपुर पुलिया के पास पकड़ा गया आरोपी
घेराबंदी के दौरान पुलिस ने स्कूटी क्रमांक CG 13 ZP 9309 को रोककर तलाशी ली। जांच में स्कूटी की डिक्की से 20 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद हुई। मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और शराब जब्त कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई।
मामला दर्ज, आगे की जांच जारी
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। टीम यह पता लगाने में जुटी है कि शराब कहां से लाई गई थी और इसे किसे सप्लाई किया जाना था।
👉 हमारे WhatsApp channel से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VbALQC677qVNwdR5Le3V



