
ड्रीम इलेवन के नाम पर अपहरण कर 5 लाख की फिरौती मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, युवक बोकारो से बरामद
भिलाई, 24 मई 2025
ड्रीम इलेवन क्रिकेट में नौकरी का झांसा देकर युवक का अपहरण कर 5 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए वैशाली नगर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अपहृत युवक रजत शाह को झारखंड के बोकारो से सकुशल बरामद कर लिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
प्रकरण थाना वैशाली नगर में अपराध क्रमांक 139/2025 धारा 351(4), 140(ए), 61(2) बीएनएस के तहत दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता प्रहलाद शाह ने अपने भतीजे के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें आरोपियों द्वारा वॉट्सएप कॉल पर 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी।
पुलिस की तकनीकी जांच में जब लोकेशन बोकारो में मिली, तो थाना वैशाली नगर और एसीसीयू की संयुक्त टीम तत्काल झारखंड रवाना हुई। वहां राहुल पासवान नामक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें पता चला कि उसने अपने साथियों सिमरन और अन्य के साथ मिलकर क्रिकेट सट्टा में हुए नुकसान की भरपाई के लिए रजत शाह को बंधक बनाया था।
पूछताछ के आधार पर पुलिस पतरातु स्टेशन पहुंची, जहां से अपहृत युवक को मुक्त कराया गया और सिमरन कौर को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए।
जांच में यह भी सामने आया कि रजत शाह को पहले ड्रीम इलेवन में ऑपरेटर की नौकरी का झांसा देकर रांची बुलाया गया, बाद में उसे अवैध क्रिकेट सट्टा ऐप ‘अन्ना रेड्डी’ के संचालन में जबरन शामिल किया गया। काम से इनकार करने पर उसे बंधक बनाकर परिजनों से पैसे की मांग की गई और मारपीट भी की गई।
गिरफ्तार आरोपी:
सिमरन कौर (21 वर्ष), निवासी मदर टेरेसा नगर, भिलाई
राहुल पासवान (24 वर्ष), निवासी बोकारो, झारखंड
इस पूरे ऑपरेशन में थाना वैशाली नगर और एसीसीयू टीम की सक्रिय भूमिका सराहनीय रही। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है|
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें 👇👇
https://chat.whatsapp.com/IJrppjHVVwT5Q6vKhLAfuT