
नवोदय विद्यालय के 10वीं छात्र की निमोनिया से मौत, परिजनों ने प्रबंधन पर लगाए लापरवाही के आरोप
बिलासपुर: बिलासपुर जिले के मल्हार स्थित नवोदय विद्यालय में 10वीं के छात्र की मौत से हड़कंप मच गया है। बेलगहना निवासी हर्षित यादव की निमोनिया से इलाज के दौरान मौत हो गई। परिवार ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं और हॉस्टल की बदतर स्थिति को भी बच्चे की बिगड़ती सेहत का कारण बताया है।

इलाज के दौरान छात्र की हुई मौत
सूत्रों के अनुसार, हर्षित छह साल से नवोदय विद्यालय में ही पढ़ रहा था और हॉस्टल में रहता था। कुछ दिन पहले उसकी तबीयत अचानक खराब हुई। परिजनों को स्कूल से फोन कर इसकी जानकारी दी गई, जिसके बाद पिता जयप्रकाश उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। जांच में पता चला कि हर्षित को निमोनिया है। दवा देकर उसे घर भेज दिया गया। अगले ही दिन हर्षित की तबीयत फिर बिगड़ गई, जिसके बाद उसे दोबारा अस्पताल ले जाया गया और आईसीयू में भर्ती किया गया। लगातार प्रयासों के बावजूद उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
छात्र के पिता जयप्रकाश ने कहा कि नवोदय प्रबंधन बच्चे की तबीयत बिगड़ने के बावजूद गंभीर नहीं था। समय पर सही स्वास्थ्य सुविधा नहीं देने से उसकी हालत बिगड़ी।

नवोदय विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
उन्होंने हॉस्टल की अव्यवस्था को भी मौत की वजह बताया। उनके अनुसार— हॉस्टल की खिड़कियां-दरवाजे खराब, बाथरूम में लगातार पानी बहना, गंदगी और खराब रखरखाव, इन सबका असर बच्चों की सेहत पर पड़ रहा है। परिवार ने नवोदय विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। मामले में शिक्षा विभाग और प्रबंधन जांच की तैयारी में जुट गया है।
👉 हमारे WhatsApp channel से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VbALQC677qVNwdR5Le3V



